नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में एम.फिल तथा एम.टेक के चौथे सेमेस्टर और एमबीए के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को ‘अनलॉक’ के सातवें चरण के तहत सोमवार को कैंपस आने की अनुमति दे दी गई।
विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि जो छात्र प्रयोगशालाएं जाना चाहते हैं और 30 जून से पहले अपने शोध या लेख विवरण जमा कराना चाहते हैं उन्हें कैंपस में आने की अनुमति है।
अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि चाय, नाश्ता और खान-पान का सामान उपलब्ध कराने वाली अधिकृत दुकानों, रिहायशी इलाकों के बाजारों, ताप्ति, पश्चिमाबाद और पूर्वांचल कॉम्प्लेक्स को तत्काल प्रभाव से खोल दिया गया है। हालांकि कैंपस के अंदर ढाबे और भोजनालय अगले आदेश तक बंद रहेंगे।
भाषा जोहेब नीरज
नीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)