JN.1 Protection from Corona Virus : नई दिल्ली। देशभर में कोरोना को लेकर एक बार फिर डर का माहौल है जिसका कारण है कोरोना का नया वेरिएंट JN.1, माना जा रहा है नया वेरिएंट JN.1 पिछली बार से भी अधिक खतरनाक और नुकसान पहुंचाने वाला है। कई राज्यों मे कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 से संक्रमित मरीजों के मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है, जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
JN.1 Protection from Corona Virus : केंद्र और राज्य सरकारों ने भी कोराना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। लोगों के मन में कोरोना को लेकर कई सवाल बने हुए है वे जानना चाहते है कि कोरोना का नया वेरिएंट किन लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक है और वे किस प्रकार इससे बचाव कर सकते है। क्या कोरोना की एक्स्ट्रा डोज लेनी चाहिए या नहीं?
चिकित्सकों की मानें तो कोरोना के नए वेरिएंट के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, कोई भी नया वेरिएंट आता है तो उसकी पूरी जानकारी होने के बाद ही कुछ कहना उचित होगा। चूंकि कोरोना का वायरस तेजी से फैल सकता है इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की आवश्यकता है।
चिकित्सकों की मानें तो जिन लोगों में कोमॉर्बिडिटी होती हैं, उनके लिए यह वेरिएंट जानलेवा साबित हो सकता है। कोमॉर्बिडिटी से तात्पर्य ऐसे लोगों से है, जो पहले से ही बीमारियों से जूझ रहें है उन्हें अपना खास ख्याल रखने की जरूरत है ऐसे लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा अधिक रहता है।
कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 से बचाव के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए और फेस मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके साथ ही सेनेटाइजर का उपयोग करे हेल्थी खाना खाएं और अपनी कसरत योग जैसी चीजों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। किसी को कोविड के लक्षण नजर आएं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर जांच कराएं।