जम्मू-कश्मीर चुनाव: पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष ने किया मतदान और लगातार तीसरी बार जीतने की उम्मीद जताई |

जम्मू-कश्मीर चुनाव: पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष ने किया मतदान और लगातार तीसरी बार जीतने की उम्मीद जताई

जम्मू-कश्मीर चुनाव: पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष ने किया मतदान और लगातार तीसरी बार जीतने की उम्मीद जताई

:   Modified Date:  September 18, 2024 / 12:55 PM IST, Published Date : September 18, 2024/12:55 pm IST

बनिहाल (जम्मू-कश्मीर), 18 सितंबर (भाषा) कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर ईकाई के पूर्व अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने रामबन जिले के एक मतदान केंद्र पर बुधवार को मतदान किया।

वह इस मतदान केंद्र पर वोट डालने वाले शुरुआती मतदाताओं में शामिल हैं।

पूर्व मंत्री वानी ने 2008 और फिर 2014 के विधानसभा चुनाव में बनिहाल सीट से जीत हासिल की थी। उन्होंने दावा किया कि वह लगातार तीसरी बार इस सीट पर विजयी रहेंगे।

बनिहाल सीट पर वानी का मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद शाहीन, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के इम्तियाज शान और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मोहम्मद सलीम भट सहित छह अन्य उम्मीदवारों से है।

कांग्रेस नेता ने तुलबाग-राल्लू मतदान केंद्र पर मतदान करने बाद ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”जम्मू-कश्मीर में 10 साल के अंतराल के बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, इसमें किसकी गलती है? इसके लिए भाजपा जिम्मेदार है वरना 2019 में चुनाव होने चाहिए थे।”

वानी ने कहा कि समय की कमी के कारण वह बनिहाल के सभी हिस्सों में नहीं जा सके, लेकिन उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र के लोग कांग्रेस के विकासात्मक कदम को देखते हुए उसके पक्ष में मतदान करेंगे।

भाषा प्रीति शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)