जम्मू-कश्मीर: जीओसी ने राजौरी में अग्रिम इलाकों का दौरा कर अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की |

जम्मू-कश्मीर: जीओसी ने राजौरी में अग्रिम इलाकों का दौरा कर अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की

जम्मू-कश्मीर: जीओसी ने राजौरी में अग्रिम इलाकों का दौरा कर अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की

:   Modified Date:  October 10, 2024 / 08:26 PM IST, Published Date : October 10, 2024/8:26 pm IST

जम्मू, 10 अक्टूबर (भाषा) सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में अग्रिम इलाकों का दौरा करते हुए सुरक्षा स्थिति और अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की।

व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर कहा कि सेना की 16वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने आतंकवाद रोधी बल के जीओसी रोमियो के साथ राजौरी में डेरा की गली का दौरा कर सुरक्षा स्थिति और अभियानगत तैयारियों का जायजा लिया।

अधिकारी ने सैनिकों की भावना तथा आतंकवाद विरोधी अभियानों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता एवं समर्पण की सराहना की।

कोर ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने क्रॉस्ड स्वोर्ड्स डिवीजन के जीओसी के साथ अभियानगत तैयारियों की समीक्षा के लिए बुधवार को जम्मू जिले के पल्लनवाला और अखनूर के अग्रिम इलाकों का दौरा किया था।

भाषा जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)