जम्मू, 28 अक्टूबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर उनके नाम से बने एक फर्जी ‘अकाउंट’ का मुद्दा उठाया और अपने इस पोस्ट के साथ पुलिस को ‘टैग’ करते हुए कार्रवाई का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में नयी सरकार के गठन के एक पखवाड़े के भीतर ही ‘एक्स’ पर चौधरी के नाम से फर्जी अकाउंट सामने आया है।
उपमुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर फर्जी प्रोफाइल वाले अकाउंट की तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘‘यह किसी शरारती तत्व द्वारा बनाया गया फर्जी अकाउंट है…।’’
उन्होंने लोगों से फर्जी ‘अकाउंट’ को ‘फॉलो’ नहीं करने का अनुरोध किया और साथ ही जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री एवं पुलिस को भी टैग किया।
भाषा सुरभि नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)