जेजेएम घोटाला : एसीबी ने पूर्व मंत्री जोशी सहित 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया |

जेजेएम घोटाला : एसीबी ने पूर्व मंत्री जोशी सहित 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया

जेजेएम घोटाला : एसीबी ने पूर्व मंत्री जोशी सहित 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया

Edited By :  
Modified Date: November 5, 2024 / 03:44 PM IST
,
Published Date: November 5, 2024 3:44 pm IST

जयपुर, पांच नवंबर (भाषा) राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जल जीवन मिशन (जेजेएम) घोटाले के सिलसिले में पूर्व मंत्री महेश जोशी, अधिकारियों और ठेकेदारों सहित 23 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एसीबी के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने कहा कि प्राथमिकी दो-तीन दिन पहले दर्ज की गई थी।

अधिकारी ने मंगलवार को ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, “जल जीवन मिशन घोटाले में पूर्व मंत्री महेश जोशी तथा अधिकारियों और ठेकेदारों सहित 23 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।”

उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17ए के तहत अनुमति मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई।

जोशी पिछली कांग्रेस सरकार में लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के कैबिनेट मंत्री थे।

केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन (जेजेएम) का उद्देश्य घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है और इसे राजस्थान में पीएचईडी द्वारा लागू किया जा रहा है।

प्रवर्तन निदेशालय ईडी भी राजस्थान में जेजेएम के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले की जांच कर रहा है। ईडी ने इस मामले में जोशी के परिसरों सहित कई स्थानों पर तलाशी ली थी और एक कथित बिचौलिए व कुछ ठेकेदारों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

भाषा पृथ्वी प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers