जींद जिला बागवानी अधिकारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार |

जींद जिला बागवानी अधिकारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

जींद जिला बागवानी अधिकारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

:   Modified Date:  July 26, 2024 / 09:41 PM IST, Published Date : July 26, 2024/9:41 pm IST

जींद (हरियाणा) ,26 जुलाई (भाषा) हरियाणा भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने ‘पॉली हाउस’ की सब्सिडी जारी करने के एवज में बिचौलिया के माध्यम से पांच लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में जिला उद्यान अधिकारी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अधिकारी से पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि नरवाना इलाके के पवन ने एसीबी के टोल फ्री नंबर शिकायत की कि जिला बागवानी अधिकारी विजय पान्नू पॉलीहाउस की सब्सिडी जारी करने के एवज में पांच लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है और राशि नहीं देने पर धमकी दे रहा है।

अधिकारियों के बताया कि शिकायत के आधार पर एसीबी निरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी के लिए टीम गठित की गई और शिकायतकर्ता को निशान लगाकर 500-500 के दो नोट दिए गए।

उन्होंने बताया कि संपर्क साधने पर पान्नू ने शिकायतकर्ता को नरवाना बुलाया और अपने जानकार गांव डाहौला निवासी कुलवंत को रिश्वत राशी लेने भेजा।

अधिकारियों ने बताया कि एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ने के बाद पान्नू और कुलवंत के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून, भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है।

भाषा सं. धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)