jija did such a scandal at his own saali house

जीजा ने अपनी ही साली के घर कर दिया ऐसा कांड, फिर इस घटना को दिया अंजाम

jija did such a scandal at his own saali house अपनी साली के पर्स से चाबी निकाल कर उसके घर से लाखों रुपए कीमत के जेवर चोरी कर लिए।

Edited By :  
Modified Date: December 2, 2022 / 09:33 PM IST
,
Published Date: December 2, 2022 9:33 pm IST

jija did such a scandal at his own saali house: लुधियाना। एक व्यक्ति द्वारा अपनी ही साली के घर करने का मामला सामने आया है। यह मामला लुधियाना के साहनेवाला इलाके का है। जीजा ने अपनी साली के पर्स से चाबी निकाल कर उसके घर से लाखों रुपए कीमत के जेवर चोरी कर लिए। आरोपी व्यक्ति की पहचान परमजीत सिंह निवासी हरगोबिंद नगर के रूप में हुई है।

Read more: रोजगार देने के मामले में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल, नवंबर में बेरोजगारी दर महज 0.1 फीसदी

जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ साली ने पति ने शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि 1 दिसंबर को वह अपने काम पर गया था। उसके पीछे से उसका सांढू उसके घर आया और उसकी पत्नी व बच्चों को अपने साथ ले गया।

Read more: ईडी के सामने पेश हुई एक्ट्रेस नोरा फतेही, सुकेश मनीलॉड्रिंग केस में इस बात का किया खुलासा, देखें वीडियो 

jija did such a scandal at his own saali house: उसके बाद वह वापस उसके घर पर आ गया आरोपी ने उनके घर पर आकर सोने का हार, 4 अंगूठिया, 2 कड़े व अन्य सामान चोरी करके ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers