Jignesh Mevani PA arrested: नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के फेक वीडियो मामले में बड़ी कार्रवाई की गई। बता दें कि इस फेक वीडियो मामले में लगातार एक्शन हो रहे हैं। इस बीच इस मामले पर एक और बड़ी खबर सामने आई है कि गुजरात से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। अहमदाबाद साइबर क्राइम टीम ने आम आदमी पार्टी के नेता आर बी बारिया और कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवानी के पीए सतीष वनसोला की गिरफ्तारी की है। इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने खास एजेंडे के तहत ये वीडियो वायरल किए थे।
Jignesh Mevani PA arrested: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदाबाद साइबर क्राइम टीम ने जिन्हें गिरफ्तार किया है, उनके नाम सतीष वनसोला और आर बी बारिया हैं। सतीश वनसोला कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवानी का ऑफिस संभालता है। उसे कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवानी का पीए भी बताया जा रहा है। वहीं, आर बी बारिया आम आदमी पार्टी का दाहोद जिले का जिलाध्यक्ष है। दोनों ने गृहमंत्री अमित शाह के एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए थे।
Watch: Two individuals, Congress MLA Jignesh Mevani's PA Satish Vasani and AAP worker R.B. Bariya, arrested on charges of editing and circulating a video of Home Minister Amit Shah. pic.twitter.com/4tDgmnxKhn
— IANS (@ians_india) April 30, 2024