Railway Employees Transfer: रेलवे के इन कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले... रेलवे बोर्ड ने तबादले पर लगाई रोक, जानें वजह |Jharkhand Railway Employees Transfer

Railway Employees Transfer: रेलवे के इन कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले… रेलवे बोर्ड ने तबादले पर लगाई रोक, जानें वजह

Jharkhand Railway Employees Transfer: रेलवे के इन कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले... रेलवे बोर्ड ने तबादले पर लगाई रोक, जानें वजह

Edited By :   Modified Date:  February 15, 2024 / 04:16 PM IST, Published Date : February 15, 2024/4:14 pm IST

Jharkhand Railway Employees Transfer:  भारतीय रेलवे में लगभग 13 लाख कर्मचारी काम करते हैं। इस विभाग में बुकिंग क्लर्क, रिजर्वेशन क्लर्क, टीटी, गार्ड, लोको पायलट, टेक्निशियन, खलासी, गैंगमैन, ट्रैकमैन, गेटमैन आदि की नौकरी होती है। इसी बीच झारखंड में काम कर रहे रेल कर्नचारियों के लिए गुड न्यूज सामने आई है। रेलवे बोर्ड ने तबादले पर लगा दी। लेकिन, इसका लाभ हर किसी को नहीं मिलेगा। आइए जानते हैं, क्या है रेलवे बोर्ड का फैसला…

Read More: Gold-Silver Price Today: आज फिर सस्ते हुए सोने के दाम, चांदी में आई उछाल, देखें आज का ताजा रेट 

इन कर्मचारियों का नहीं होगा तबादला

दरअसल, रेलवे में कार्यरत वैसे कर्मचारी जिनके आश्रित (माता-पिता, बेटा-बेटी, भाई-बहन और पति या पत्नी) दिव्यांग हैं और पूरी तरह से उन पर ही आश्रित हैं, ऐसे रेल कर्मचारियों का तबादला या रोटेशनल तबादला नहीं होगा। रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी करते हुए ऐसे रेल कर्मचारियों को राहत देते हुए उन्हें तबादले की सूची से बाहर रखा है। बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर द्वारा जारी आदेश के तहत जो रेल कर्मचारी अपने दिव्यांग स्वजनों की देखभाल करते हैं, उनका तबादला दूसरी जगह नहीं किया जाएगा। वे अपनी इच्छानुसार उसी कार्यस्थल पर काम करते रहेंगे।

Read More: SBI SCO Bharti 2024: जल्द करें आवेदन, SBI ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर समेत इन पदों पर निकली भर्ती 

जमा करने होंगे ये दस्तावेज

Jharkhand Railway Employees Transfer: बोर्ड के अनुसार,  ऐसे कर्मचारियों को पूर्व की तरह अपने दिव्यांग आश्रित के संबंध में जरूरी दस्तावेज कार्मिक विभाग में देना होगा। बता दें कि इससे पहले भी रेलवे बोर्ड ने जुलाई 2019 में दिव्यांगों की देखभाल करने वाले रेल कर्मचारियों के तबादले पर रोक लगाई थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp