(तस्वीर सहित)
रांची, 13 नवंबर (भाषा) झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीट के लिए बुधवार को हो रहे मतदान के शुरूआती चार घंटों में 29.31 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इन निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और यह शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।
चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और पूर्व सांसद गीता कोड़ा सहित कुल 683 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं।
सुबह कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं।
खूंटी जिले में सबसे अधिक 34.12 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद गुमला में 33.86 प्रतिशत, लोहरदगा में 33.44 प्रतिशत और सिमडेगा में 33.18 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया।
सरायकेला-खरसावां में 32.65 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि कोडरमा में 31.10 प्रतिशत, लातेहार में 30.59 प्रतिशत और गढ़वा में 30.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
हजारीबाग में 29.60 प्रतिशत, चतरा में 29.52 प्रतिशत, पश्चिमी सिंहभूम में 29.42 प्रतिशत, पलामू में 29.36 प्रतिशत और पूर्वी सिंहभूम में 28.34 प्रतिशत मतदान हुआ।
पूर्वाह्न 11 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार रामगढ़ में सबसे कम 24.17 प्रतिशत मतदान हुआ और सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले जिले में रांची का दूसरा स्थान रहा, जहां 24.75 प्रतिशत मतदान हुआ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान है। मैं सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करने का आग्रह करता हूं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे मेरे सभी युवा मित्रों को मेरी हार्दिक बधाई। याद रखें – पहले मतदान, फिर जलपान।’’
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची के एटीआई मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
गंगवार ने कहा, ‘‘आज झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान है। मैं सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे यथाशीघ्र अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। याद रखें, पहले मतदान फिर जलपान।’’
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी लोगों से मतदान करने का आग्रह किया और समर्थन मांगा।
सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अगर आपको हमारा काम पसंद है, तो कृपया हमारा समर्थन करें। मैं वादा करता हूं कि मैं अगले पांच सालों में 10 साल का काम करूंगा ताकि कोई भी हमारी प्रगति की गति को रोक न सके।’’
इस चरण में कुल 1.37 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं।
भाषा यासिर मनीषा वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
डूसू चुनाव के नतीजे 21 नवंबर को घोषित किए जाएंगे
50 mins ago