Jharkhand IPS Latest Transfer Order 2024: रांची: झारखण्ड राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पिछले दिनों जेल से बाहर आने के बाद फिर से मुख्यमंत्री बने हेमंत सोरेन ने राज्य में प्रशासनिक और पुलिस विभाग में कसावट की कवायद शुरू कर दी है। पिछले दिनों शासन की तरफ से 26 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला किया गया था तो वही पुलिस विभाग में भी बड़ा फेरबदल सामने आया है।
झारखंड सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक़ राज्य के पांच जिलों के एसपी समेत 10 भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों का तबादला आदेश जारी किया गया हैं।
Jharkhand IPS Latest Transfer Order 2024 जारी आदेश के मुताबिक कुमार गौरव को लातेहार, अमित कुमार सिंह को साहिबगंज, निधि द्विवेदी को जामताड़ा, अनिमेष नैथानी को गोड्डा और डॉ। विमल कुमार को गिरिडीह का नया एसपी बनाया गया है।
इसी तरह अंजनी अंजन को रांची में एंटी करप्शन ब्यूरो का एसपी बनाया गया है। अंजनी कुमार झा हजारीबाग स्थित झारखंड पुलिस एकेडमी में बतौर एसपी तैनात किए गए हैं। इसी तरह दीपक कुमार शर्मा को एससीआरबी, नाथू सिंह मीणा को एसआईबी और मनीष टोप्पो को रांची में स्पेशल ब्रांच के एसपी के तौर पर पोस्टिंग दी गई है।