IAS officer Chhavi Ranjan suspended after arrest

गिरफ्तारी के बाद निलंबित किए गए IAS अधिकारी छवि रंजन, अवैध भूमि सौदा मामले में कार्रवाई

झारखंड सरकार ने गिरफ्तार आईएएस अधिकारी छवि रंजन को निलंबित किया IAS officer Chhavi Ranjan suspended after arrest, action in illegal land deal case

Edited By :  
Modified Date: May 6, 2023 / 10:50 PM IST
,
Published Date: May 6, 2023 9:47 pm IST

IAS officer Chhavi Ranjan suspended after arrest:रांची। झारखंड सरकार ने कथित अवैध भूमि सौदा मामले में आईएएस अधिकारी छवि रंजन को निलंबित कर दिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रवर्तन निदेशालय ने रंजन को शनिवार को विशेष धन शोधन निषेध कानून (पीएमएलए) अदालत में पेश किया, जिसने उन्हें छह दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया।

read more:  मुस्लिम बेटियों को डॉक्टर-इंजीनियर बनाना है, बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं : मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा

राज्य सरकार द्वारा शनिवार शाम जारी अधिसूचना के अनुसार, ‘‘छवि रंजन, निदेशक, सामाजिक कल्याण, झारखंड को पीएमएलए कानून, 2002 के प्रावधान 19 के तहत प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा गिरफ्तारी के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।’’

झारखंड कैडर के 2011 बैच के आईएएस अधिकारी को बृहस्पतिवार देर शाम गिरफ्तार कर ईडी की हिरासत में लिया गया। इससे पहले उनसे करीब 10 घंटों मे पूछताछ की गई थी।

read more: ‘भविष्य में सैकड़ों अच्छे नेता छोड़ेंगे बीजेपी, इस बार प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार’… राज्यसभा सांसद का बड़ा दावा

विशेष अदालत ने शुक्रवार को छवि रंजन को होटवार में स्थित बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारागार भेज दिया था।

 

 
Flowers