झारखंड मंत्रिमंडल ने महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता बढ़ाकर 30,000 रुपये प्रति वर्ष करने को मंजूरी दी |

झारखंड मंत्रिमंडल ने महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता बढ़ाकर 30,000 रुपये प्रति वर्ष करने को मंजूरी दी

झारखंड मंत्रिमंडल ने महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता बढ़ाकर 30,000 रुपये प्रति वर्ष करने को मंजूरी दी

:   Modified Date:  October 14, 2024 / 08:08 PM IST, Published Date : October 14, 2024/8:08 pm IST

रांची, 14 अक्टूबर (भाषा) झारखंड मंत्रिमंडल ने महिलाओं को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को वर्तमान 12,000 रुपये से बढ़ाकर 30,000 रुपये प्रति वर्ष करने को सोमवार को मंजूरी दे दी।

राज्य सरकार ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना’ (जेएमएमएसवाई) के तहत महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपये प्रदान करती है।

कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने मंईया सम्मान योजना के लाभार्थियों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को 1,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति माह करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह सहायता दिसंबर 2024 से योजना की 50 लाख लाभार्थियों को प्रदान की जाएगी। इससे (राज्य पर) 9,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।’’

भाजपा ने सत्ता में आने पर राज्य की महिलाओं को प्रति वर्ष 25,000 रुपये की वित्तीय सहायता देने का वादा किया है।

भाषा

शफीक माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)