रांची, झारखंड। विधानसभा चुनाव के अंतर्गत 13 सीटों पर पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है। दोपहर तीन बजे तक झारखंड के 13 सीटों पर 51.88 फीसदी मतदान हो चुका है। चतरा जिले में 46.21 फीसदी, गुमला में 27.49 फीसदी, लोहारदंगा में 48.72 फीसदी, लातेहार में 48.87 फीसदी, पलामू में 59.15 फीसदी और गढवा में 49.78 फीसदी मतदान हो चुका है। इस चरण में कुल 37,83,055 मतदाता 189 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
पढ़ें- ये क्या, हेलमेट पहनकर प्याज बेच रहे कर्मचारी, जानिए आखिर क्या है माजरा
पलामू में कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी ने भाजपा प्रत्याशी आलोक चौरसिया के समर्थकों के साथ हुई झड़प के दौरान बंदूक तान दी। त्रिपाठी को कथित तौर पर पलामू के कोसियारा गांव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने मतदान केंद्रों पर जाने से रोक दिया था।
पढ़ें- अब तक का सबसे बड़ा चालान, कार पर करीब 10 लाख का जुर्माना.. देखिए
मतदान के दौरान गुमला जिले के बिष्णुपुर में घाघरा गांव के जंगल में नक्सलियों ने एक पुल को उड़ा दिया। इस दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। उपायुक्त शशि रंजन के अनुसार, इस घटना से मतदान प्रभावित नहीं हुआ है।
पढ़ें- पिकअप वाहन के पुल से नीचे गिरने से 7 लोगों की मौत, 15 की हालत गंभीर
अपर पुलिस महानिदेशक एवं झारखंड चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के नोडल अधिकारी मुरारीलाल मीणा ने बताया कि हताश नक्सलियों ने मतदाताओं में भय पैदा करने के लिए बिशुनपुर के बानालाट और वीरानपुर के बीच जंगल में एक पुलिया के निकट यह विस्फोट किया।
पढ़ें- लेडी डॉक्टर की मिली जली हुई लाश, बहन को गाड़ी खराब होने की दी थी स.
उद्धव ठाकरे ने साबित किया बहुमत
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/gpQ-wtesi-I” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी, दिल्ली में बारिश
56 mins ago