Jeans-Tshirt Ban for Govt Employees: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर.. जींस पहनकर दफ्तर आने पर रोक, जारी हुआ आदेश, आप भी पढ़ें

यह आदेश हिसार की सब डिवीजन ऑफिसर ज्योति मित्तल ने जारी किया हैं। ऑर्डर में कहा गया है कि, "हिसार कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों / कर्मचारियों को आदेशित किया जाता है कि ड्यूटी के दौरान औपचारिक परिधान (फार्मल ड्रेस) कार्यालय में पहनना सुनिश्चित करे।

  •  
  • Publish Date - December 24, 2024 / 07:33 PM IST,
    Updated On - December 24, 2024 / 07:34 PM IST

Jeans-Tshirt Ban for Govt Employees : हिसार: सरकारी कर्मचारियों के शालीन पहनावे और इसके साथ ही दफ्तर आने को लेकर जारी आदेश चर्चा का विषय बना हुआ है। यह आदेश हरियाणा सरकार के निर्देश पर हिसार जिले के लिए जारी किया गया है।

Read More: Mohan Majhi Chit Fund Fraud: भाजपा के ये मुख्यमंत्री भी हो चुके है चिटफंड ठगी का शिकार.. बताया ‘नहीं मिला पैसा वापस, गायब हो गई थी कम्पनिया’..

Jeans-Tshirt Ban for Govt Employees : यह आदेश हिसार की सब डिवीजन ऑफिसर ज्योति मित्तल ने जारी किया हैं। ऑर्डर में कहा गया है कि, “हिसार कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों / कर्मचारियों को आदेशित किया जाता है कि ड्यूटी के दौरान औपचारिक परिधान (फार्मल ड्रेस) कार्यालय में पहनना सुनिश्चित करे। (जीन्स इत्यादि कार्यालय में डयूटी के दौरान न पहने) व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निर्धारित वर्दी पहन कर आएंगे। आदेशों की पालना दृढता से की जाए।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp