Jeans-Tshirt Ban for Govt Employees : हिसार: सरकारी कर्मचारियों के शालीन पहनावे और इसके साथ ही दफ्तर आने को लेकर जारी आदेश चर्चा का विषय बना हुआ है। यह आदेश हरियाणा सरकार के निर्देश पर हिसार जिले के लिए जारी किया गया है।
Jeans-Tshirt Ban for Govt Employees : यह आदेश हिसार की सब डिवीजन ऑफिसर ज्योति मित्तल ने जारी किया हैं। ऑर्डर में कहा गया है कि, “हिसार कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों / कर्मचारियों को आदेशित किया जाता है कि ड्यूटी के दौरान औपचारिक परिधान (फार्मल ड्रेस) कार्यालय में पहनना सुनिश्चित करे। (जीन्स इत्यादि कार्यालय में डयूटी के दौरान न पहने) व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निर्धारित वर्दी पहन कर आएंगे। आदेशों की पालना दृढता से की जाए।”
Hisar, Haryana: Lady HCS officer Jyoti Mittal bans jeans in government offices, allowing only formal attire. pic.twitter.com/H2Ug0tS0KH
— IANS (@ians_india) December 24, 2024