नई दिल्ली: Nitish Kumar on Support to BJP Govt: बुधवार दोपहर को एक खबर आई थी कि, नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल (यूनाइटेड) ने मणिपुर की भाजपा सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। इस खबर के सामने आने के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया था। वहीं अब JDU की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि, वह मणिपुर में एन बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को समर्थन करना जारी रखेंगे। JDU ने मणिपुर सरकार से समर्थन वापस लेने के दावों को निराधार बताते हुए उसे खारिज कर दिया है।
Nitish Kumar on Support to BJP Govt: पार्टी ने जेडीयू के मणिपुर अध्यक्ष क्षेत्रमयुम वीरेंद्र सिंह को केंद्रीय नेतृत्व से परामर्श लिए बिना समर्थन लेने की बात दोहराते हुए चिट्ठी लिखने के लिए पद से हटा दिया है। हालांकि, पहले जेडीयू ने खुद तेवर दिखाए थे, लेकिन अब डैमेज कंट्रोल में लगी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेडीयू का कहना है कि प्रदेश और राष्ट्रीय दोनों स्तर पर पार्टी बीजेपी के साथ अपना गठबंधन जारी रहेगी. पार्टी ने ये भी कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष को अनुशासनहीनता के चलते पद से हटाया है। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद वीरेंद्र सिंह की चिट्ठी को भ्रामक बताते हुए कहा कि प्रदेश इकाई ने केंद्रीय नेतृत्व से इसको लेकर कोई बात नहीं की थी और स्वतंत्र रूप से काम किया है। वह बोले, “जेडीयू का एनडीए को समर्थन रहा है और भविष्य में भी रहेगा. हम एनडीए के साथ हैं और प्रदेश पार्टी मणिपुर के लोगों की सेवा करते हुए प्रदेश के विकास के लिए काम करती रहेगी।”
Nitish Kumar on Support to BJP Govt: मणिपुर में ये विवाद उस समय पनपा जब जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष क्षेत्रमयुम वीरेंद्र सिंह ने राज्य के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को चिट्ठी लिखकर दावा किया कि जेडीयू भारपा सरकार से अपना समर्थन वापस लेने की बात दोहरा रही है और जेडीयू के एकमात्र विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर विपक्ष की बेंच पर बैठेंगे।
Nitish Kumar on Support to BJP Govt: वहीं इस पूरे मामले को लेकर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, “जेडीयू एनडीए का अभिन्न अंग है, केंद्र सरकार में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका है। मणिपुर की राज्य यूनिट के एक विधायक ने निर्णय लिया तो पार्टी ने तत्काल उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की। हम NDA के अभिन्न अंग हैं, कोई दरार नहीं है, तुरंत कार्रवाई की गई। बिहार में ‘2025 से 30 फिर से नीतीश’, यह तो NDA का नारा है।”