जद यू ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की अपनी बहुप्रतीक्षित मांग सरकार से की |

जद यू ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की अपनी बहुप्रतीक्षित मांग सरकार से की

जद यू ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की अपनी बहुप्रतीक्षित मांग सरकार से की

:   Modified Date:  July 2, 2024 / 05:01 PM IST, Published Date : July 2, 2024/5:01 pm IST

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) जनता दल (यूनाइटेड) ने मंगलवार को केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की।

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए जद (यू) की सदस्य लवली आनंद ने सरकार से अपील की कि वह बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने को लेकर उनकी पार्टी की बहुप्रतीक्षित मांग पर विचार करे।

आनंद ने बिहार को शिवहर रेल संपर्क से जोड़ने की मांग करते हुए कहा कि अयोध्या से सीतामढ़ी (बिहार) और जनकपुर (नेपाल) रेल कॉरीडोर बनाया जाना चाहिए ताकि श्रद्धालुओं के लिए भगवान राम और मां जानकी सीता से जुड़े स्थलों तक पहुंचना सुगम हो सके।

उन्होंने आपातकाल के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा और कहा कि 25 जून 1975 को हिटलरशाही की तर्ज पर आपातकाल लगाया गया और अनेक नेताओं को जेल में डाल दिया गया।

उन्होंने कहा कि जिनकी पार्टी ने संविधान को कुचला, वही कह रहे हैं कि आजादी और संविधान खतरे में है।

आनंद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में हर क्षेत्र की स्वतंत्रता अक्षुण्ण रखने के लिए कार्य होते रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे।

भाषा सुरेश मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)