रिश्वत लेने के आरोप में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य गिरफ्तार

रिश्वत लेने के आरोप में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 11, 2020 / 11:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

जयपुर, 11 नवम्बर (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक दल ने बुधवार को जोधपुर के तिलवासनी जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य को 10,000 रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि आरोपी धर्मेन्द्र कुमार जैन (55) को परिवादी से 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी में 7.18 लाख रूपये नकद एवं विभिन्न संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं।

उन्होंने बताया कि परिवादी ‘टेक्नो विजन डिजिटल सिक्योरिटी’ द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय तिलवासनी, जोधपुर में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। उसका बिल पास करने की एवज में विद्यालय के प्राचार्य धर्मेन्द्र कुमार जैन ने 40 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

भाषा कुंज पृथ्वी् अविनाश

अविनाश