तिरुवनंतपुरम, 17 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केरल मामलों के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने संसद में फलस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन दिखाने के लिए कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा की मंगलवार को आलोचना की।
प्रियंका के संसद में ‘फलस्तीन’ लिखा बैग ले जाने के एक दिन बाद जावड़ेकर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस महासचिव और उनकी पार्टी ने कभी भी इजराइल में हमास द्वारा किए गए आतंकवादी हमले की निंदा नहीं की, जिसके चलते क्षेत्र में युद्ध छिड़ा।
जावड़ेकर ने कहा कि प्रियंका का कदम कांग्रेस के दोमुंहेपन को उजागर करता है और दिखाता है कि पार्टी कैसे ‘तुष्टिकरण की राजनीति’ करती है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रियंका गांधी फलस्तीन लिखा बैग लेकर आती हैं, लेकिन उन्होंने और कांग्रेस ने कभी भी हमास के आतंकवादी हमले की निंदा नहीं की, जिसके चलते क्षेत्र में युद्ध छिड़ा। यह कांग्रेस का दोमुंहापन और तुष्टीकरण की राजनीति है।’’
प्रियंका गाजा में इजराइल की कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाते हुए फलस्तीनियों के साथ एकजुटता व्यक्त करती रही हैं।
सात अक्टूबर 2023 को इजराइल में हमास लड़ाकों द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए हमलों के बाद दोनों पक्षों में संघर्ष छिड़ गया था।
भाषा
पारुल नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बदायूं की अदालत 24 दिसंबर को तय करेगी कि शम्सी…
16 mins agoउप्र में दलितों के लिए न्याय की उम्मीद तक रखना…
21 mins ago