Mimicry of Vice President Jagdeep Dhankhar

Jat Community Got Angry: नाराज हुआ जाट समाज, कहा कांग्रेसियों इसका असर आपको लोकसभा चुनाव में दिखाई देगा, जानें पूरा मामला

Mimicry of Vice President Jagdeep Dhankhar जाट एसोसिएशन ने उपराष्ट्रपति और जाट समुदाय के गौरव जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाने पर कांग्रेस को घेरा

Edited By :  
Modified Date: December 20, 2023 / 08:43 AM IST
,
Published Date: December 20, 2023 8:38 am IST

Mimicry of Vice President Jagdeep Dhankhar: बीते दिन संसद के बाहर देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ की नकल उतारी गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लेकिन अब उसे लेकर राजनीति तेज हो गई है। बता दें तृणमूल सांसद ने संसद में विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल की, जिस पर अन्य सदस्यों ने ठहाका लगाया गया। इस दौरान राहुल गांधी और मौजूदा सदस्य ने फोन में इसकी रिकॉर्डिंग कर ली।

Mimicry of Vice President Jagdeep Dhankhar: लेकिन अब इस मामले में तूल पकड़ लिया है। इस हरकत से जाट समाज अब नाराज हो गया है। जाट एसोसिएशन ने इसे लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते किया। जिसमें उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति और जाट समुदाय की शान जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाया गया है। आने वाले लोकसभा चुनाव में जाट समाज इस उपहास का हिसाब जरूर लेगा।

Mimicry of Vice President Jagdeep Dhankhar: एक्स पोस्ट में लिखा गया है कि कोंग्रेसी तत्वों द्वारा देश के उपराष्ट्रपति और जाट समाज के गौरव जगदीप दनख़ड साहब की खिल्ली उड़ाईं गई है। इस खिल्ली का हिसाब जाट समाज आने वाले लोकसभा चुनावों में ज़रूर लेगा। धन्यवाद। सूचना जाट हित में जारी। 49 सांसदों के निलंबन के दिन हास्य राहत के रूप में जो शुरू हुआ वह एक बड़े विवाद में बदल गया क्योंकि राज्यसभा अध्यक्ष, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने इस पैरोडी की निंदा करते हुए इसे “शर्मनाक और अस्वीकार्य” बताया।

Mimicry of Vice President Jagdeep Dhankhar: अब तक संसद से निलंबित 141 विपक्षी सांसदों में से एक, तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी को एक वीडियो में नए संसद भवन के “मकर द्वार” के बाहर सीढ़ियों पर उपराष्ट्रपति की नकल करते हुए एनिमेटेड रूप से बोलते और इशारे करते देखा गया था। अचानक हुए इस नाटक में सांसद हंसने लगे और राहुल गांधी अपने मोबाइल फोन पर वीडियो बनाते दिखे। कल्याण बनर्जी को वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है, “मेरी रीढ़ बहुत सीधी है, मैं बहुत लंबा हूं” जबकि वे विरोध कर रहे सांसदों द्वारा नकली संसद के दौरान राज्यसभा में कार्यवाही के अपने संस्करण का चित्रण कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- CM Car Accident: बाल-बाल बचे नए सीएम शर्मा, कार का हुआ एक्सीडेंट, गिरिराज जी जाते समय हुआ हादसा

ये भी पढ़ें- CM Mamata Banerjee will meet PM Modi: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगी सीएम ममता बनर्जी, इस चीज की करेंगी मांग

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers