Jasdeep Singh Gill is new head of Radha Soami Satsang Beas

Jasdeep Singh Gill Radha Soami Satsang Beas: जसदीप सिंह गिल होंगे राधा स्वामी सत्संग ब्यास के नए उत्तराधिकारी, बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने किया ऐलान

Jasdeep Singh Gill Radha Soami Satsang Beas | जसदीप सिंह गिल होंगे राधा स्वामी सत्संग ब्यास के नए उत्तराधिकारी, बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने किया ऐलान

Edited By :   Modified Date:  September 2, 2024 / 03:13 PM IST, Published Date : September 2, 2024/3:13 pm IST

अमृतसर: Jasdeep Singh Gill Radha Soami Satsang Beas सेवा भावना को लेकर अपनी अलग पहचान बनाने वाली धार्मिक संस्था राधा स्वामी सत्संग ब्यास को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल राधा स्वामी ब्यास मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने अपने नए उत्तराधिकार के नाम का ऐलान कर दिया है। बाबा गुरिंदर सिंह ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर जसदीप सिंह गिल के नाम की घोषणा की है। जसदीप सिंह गिल को नाम दान देने का अधिकार होगा। इस महत्वपूर्ण निर्णय के बारे में जानकारी देते हुए, सभी सेवादार इंचार्जों को एकऑफिशियल पत्र भी भेजा गया है।

Read More: MP High Court on Emergency Movie : इमरजेंसी फिल्म को लेकर हाईकोर्ट ने कंगना को भेजा नोटिस, 24 घंटे के भीतर मांगा जवाब, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई 

Jasdeep Singh Gill Radha Soami Satsang Beas बता दें कि राधा स्वामी ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों लंबे समय से कैंसर और हार्ट की बीमारी से जूझ रहे हैं। लंबी बीमारी के बाद उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों से छुट्टी लेने का फैसला किया है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने संगत से अनुरोध किया है कि जिस प्रकार उन्हें उनके पूर्ववर्ती, हुजूर महाराज जी के बाद संगत का भरपूर सहयोग और प्यार मिला, उसी प्रकार जसदीप सिंह गिल को भी संरक्षक और संत सतगुरु के रूप में वही स्नेह और समर्थन प्राप्त हो।

Read More: Police Custody Se Aaropi Farar: पुलिस की लापरवाही आई सामने, हिरासत से हथकड़ी के साथ चोरी के 2 आरोपी फरार, मामले में ASI और आरक्षक निलंबित 

इस महत्वपूर्ण निर्णय के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी सेवादार इंचार्जों को एकऑफिशियल पत्र भी भेजा गया है। इस पत्र में कहा गया है कि बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने सुखदेव सिंह गिल के पुत्र जसदीप सिंह गिल को राधा स्वामी सत्संग ब्यास सोसाइटी का नया संरक्षक नियुक्त किया है। जसदीप सिंह गिल 2 सितंबर, 2024 से तत्काल प्रभाव से इस भूमिका को निभाएंगे और संगत का मार्गदर्शन करेंगे।

Read More: MS Dhoni’ Wife Sakshi Smoking Cigarette: सिगरेट सुलगाते नजर आईं MS Dhoni की पत्नी साक्षी, तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मचा बवाल

कौन है जसदीप सिंह गिल?

जसदीप सिंह सिप्ला लिमिटेड के मुख्य रणनीति अधिकारी और वरिष्ठ प्रबंधन कार्मिक (एसएमपी) है जिन्होंने कंपनी के बाहर व्यक्तिगत हितों को आगे बढ़ाने के लिए इस्तीफा दे दिया है, और उनका अंतिम कार्य दिवस 31 मई, 2024 तक था। जसदीप सिंह 2019 में मुख्य रणनीति अधिकारी और चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में सिप्ला में शामिल हुए। वह बोर्ड पर्यवेक्षक के रूप में एथ्रिस और अचिरा लैब्स प्राइवेट लिमिटेड से भी जुड़े हुए हैं। मार्च तक, वह वेल्थी थेरेप्यूटिक्स के बोर्ड सदस्य थे। इससे पहले, सिंह ने रैनबैक्सी में सीईओ के कार्यकारी सहायक के रूप में और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी एंटरप्रेन्योर्स में अध्यक्ष और अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।

Read More: Viral Video : गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस की हो चुकी थी पूरी तैयारी, Kiss करने ही वाला ही था कि कौंवे ने बिगाड़ दिया खेल

उन्होंने पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की है। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग में और एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री। उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली से जैव रासायनिक इंजीनियरिंग और जैव प्रौद्योगिकी में स्नातक और मास्टर डिग्री प्राप्त की।

Read More: Teeja Pora in CM House: मुख्यमंत्री निवास में तीजा-पोला की धूम, सीएम साय ने धर्मपत्नी संग की भगवान शिव और नंदीराज की पूजा, देखें तस्वीरें

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो