Japan-India Relations: भारत दौरे पर आये जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान दोनों देश के प्रधानमंत्रियों ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ दिल्ली के बुद्ध पार्क भी घूमने पहुंचे। इस बीच फुमियो किशिदा ने पीएम मोदी के साथ पारंपरिक खाने का आनंद लिया। अब सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं के गोलगप्पे खाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिस पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
जांजगीर: नौकरी लगाने के नाम पर 2.80 लाख की ठगी, चाम्पा नगर पालिका की महिला लिपिक हिरासत में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ गोलगप्पे का आनंद उठा रहे हैं। इसके बाद दोनों नेताओं ने लस्सी भी पी। गोलगप्पे खाने की फोटो और वीडियो देख कुछ लोग मजे लते हुए कई तरह के सवाल कर रहे हैं, वहीं कुछ यूज़र्स ने लिखा कि क्या सीन है?
महंगा हो रहा दूध, प्रति लीटर इतना बढ़ेगा दाम, बीते एक साल में 8 रुपये/लीटर तक उछल चुकी हैं कीमत
Japan-India Relations: पीएम मोदी और फुमियो किशिदा की वायरल हो रही फोटो पर कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने तंज कसते हुए लिखा,’पुलवामा में जब हमारे जवान शहीद हुए तब प्रधानमंत्री जी जीम कॉर्बेट में शूटिंग में व्यस्त, सुर्खियां बटोर रहे थे। आज जब विदेश में भारतीय तिरंगे का अपमान किया जा रहा है, प्रधानमंत्री जी गोलगप्पे खाते हुए सुर्खियां बटोर रहे हैं। आतंकियों को कब तक “दिल से माफ़ और साफ” नहीं करेंगे?’
My friend PM @kishida230 enjoyed Indian snacks including Golgappas. pic.twitter.com/rXtQQdD7Ki
— Narendra Modi (@narendramodi) March 20, 2023