Jansi Online Gaming Case, student plotted his own kidnapping

Jansi Online Gaming Case: सिर से पांव तक कर्ज में डूबी नर्सिंग की छात्रा, रकम की भरपाई के लिए उठाया खौफनाक कदम, हैरान कर देगी वजह

Jansi Online Gaming Case: सिर से पांव तक कर्ज में डूबी नर्सिंग की छात्रा, रकम की भरपाई के लिए उठाया खौफनाक कदम, हैरान कर देगी वजह

Edited By :   Modified Date:  November 20, 2024 / 08:43 PM IST, Published Date : November 20, 2024/8:43 pm IST

झांसी। Jansi Online Gaming Case: आधुनिकता के इस दौर में लोग जाने अंजाने में कई ऐसी वारदातों को अंजाम देते हैं जिससे उन्हें जिंदगीभर के लिए पछतावा करना पड़ता है। वहीं आज कल लोग ऑनलाइन गेमिंग में इस हद तक चले जाते हैं लोग सिर से पांव तक कर्ज में डूब जाते हैं और इससे निकले के लिए जघन्य अपराधों को अंजाम देते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। जहां ऑनलाइन गेमिंग में एक लड़की दो लाख से ज्यादा रुपये हार गई और दोस्तों का कर्ज सिर पर चढ़ गया। जिसके बाद उसने खुद के ही अपहरण की साजिश रच डाली। वहीं  पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर छात्रा और उसके चार दोस्तों को गिरफ्तार किया है।

Read More: CG News: सीएम साय ने की CRPF बस्तरिया बटालियन की जवान प्रमिका दुग्गा की माता से फोन पर बात, चापड़ा चटनी खाने की जताई इच्छा

दरअसल, यह मामला टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के नजरगंज गांव का है. पीड़िता के पिता बबलू ढीमर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 18 नवंबर को उनकी बेटी नंदनी झांसी के लिए बस से गई थी। उसी दिन उन्हें एक कॉल आया जिसमें कहा गया कि उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है और 6 लाख रुपये फिरौती में दें वरना उनकी बेटी की हत्या कर दी जाएगी। वहीं पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस अफसरों ने मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीमें लगाईं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो कहानी कुछ और ही खुलकर सामने आई।

Read More: staff nurse recruitment 2024: स्वास्थ्य विभाग में 209 नसों की भर्ती का प्रस्ताव.. प्रक्रिया पूरी.. जल्द मिलेगी अस्पतालों में नियुक्ति!.. देखें फैसला

Jansi Online Gaming Case: बता दें कि, छात्रा ऑनलाइन गेमिंग में करीब ढाई लाख रुपये हार चुकी थी। उसने अपने दोस्तों से पैसे उधार लिए थे और हार की भरपाई के लिए अपहरण की साजिश रची। पुलिस ने छात्रा और उसके दोस्त को नोएडा से पकड़ा, जबकि बाकी तीन को झांसी से गिरफ्तार किया गया। इस मामले पर एसएसपी सुधा सिंह ने बताया कि छात्रा के दोस्त में से एक इंजीनियरिंग का छात्र है। वहीं पूछताछ में पता चला है कि लड़की ऑनलाइन गेमिंग करती थी। इसमें उसका काफी पैसे का नुकसान हुआ था। उसने अपने कुछ दोस्तों से भी पैसे उधार लिए थे। दोस्त उधार दिए गए पैसे वापस मांग रहे थे। फिलहाल पुलिस पांचों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो