(तस्वीरों के साथ)
लुधियाना, 18 मार्च (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि पंजाब में एक अप्रैल से मादक पदार्थों के खिलाफ जन आंदोलन शुरू किया जाएगा और नशे के आदी लोगों की पहचान कर उन्हें उचित उपचार मुहैया कराने के लिए उनकी गणना की जाएगी।
केजरीवाल ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए पंजाब में जारी मादक पदार्थ रोधी अभियान के लिए भगवंत मान सरकार की सराहना की और कहा कि इस अभियान से राष्ट्र विरोधी ताकतें बौखला गई हैं।
उन्होंने कहा कि ‘आप’ सरकार मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभूतपूर्व कार्रवाई कर रही है।
केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमने मादक पदार्थों के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। आप पिछले 20 दिनों से इस जंग की आहट देख सकते हैं, जिसमें बड़े-बड़े मादक पदार्थ तस्करों के घरों को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है। करोड़ों की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किये गये हैं। पहली बार किसी सरकार ने इन तस्करों से सीधे भिड़ने की हिम्मत की है।”
उन्होंने कहा कि हरियाणा, गुजरात और दिल्ली जैसे कई राज्यों में मादक पदार्थ बिक रहे हैं लेकिन वहां कोई भी पार्टी या सरकार मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं करती।
केजरीवाल ने कहा, ‘‘केवल पंजाब में ‘आप’ सरकार ने मादक पदार्थ की बुराई के खिलाफ जंग छेड़ी है। ’’
उन्होंने कहा कि करीब 70 फीसदी मादक पदार्थ ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से आ रहे हैं।
‘आप’ संयोजक ने कहा कि जब से मादक पदार्थों के खिलाफ जंग शुरू हुई है, तब से पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन से गिराए जाने वाले मादक पदार्थों को उठाने के लिए लोगों को नहीं ढूंढ पा रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा कि ड्रोन रोधी प्रणाली खरीदी जा रही है, जिसे ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात किया जाएगा।
भाषा जितेंद्र धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)