Jammu-Srinagar highway washed away in rain

बारिश में बहा जम्मू-श्रीनगर हाईवे, सड़क और रेल सेवा ठप, लोगों से की गई ये अपील

Jammu-Srinagar highway washed away : बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन में T3 और T5 को जोड़ने वाली सड़क बह गई।

Edited By :  
Modified Date: July 8, 2023 / 01:59 PM IST
,
Published Date: July 8, 2023 1:59 pm IST

जम्मू-कश्मीर : Jammu-Srinagar highway washed away : राज्य में शुक्रवार को रातभर हुई भारी बारिश के कारण कई जगहों में भूस्खलन हुआ है। लगातार हो रही बारिश के कारण शनिवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन में T3 और T5 को जोड़ने वाली सड़क बह गई। इसकी वजह से इस राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। इसी तरह मुगल रोड पर वाहनों की आवाजाही अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। दूसरी ओर बनिहाल और काजीगुंड स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवा भी दिनभर के लिए निलंबित कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव के साथ बंगाल में बढ़ती हिंसा…! फर्जी मतदान से नाराज मतदाताओं ने मतपेटी में लगाई आग, वीडियो आया सामने 

लोगों को यात्रा न करने की सलाह

Jammu-Srinagar highway washed away : अधिकारियों के मुताबिक कश्मीर को हर मौसम में देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले एकमात्र राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मेहर, कैफेटेरिया मोड़, कीला मोड़, सीता राम पासी और रामबन के पंथियाल में भूस्खलन की कई घटनाएं हुईं हैं। उन्होंने बताया कि पंथियाल सुरंग की ओर जाने वाली सड़क का एक हिस्सा बह गया है।

यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि लगातार बारिश के बावजूद सड़क को साफ करने और प्रभावित हिस्सों की मरम्मत का काम जारी है। उन्होंने कहा, “लोगों को सलाह दी जाती है कि जब तक रास्ता साफ करने और मरम्मत का काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक वे राजमार्ग पर यात्रा न करें।”

सीमावर्ती जिलों-पुंछ और राजौरी को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाले वैकल्पिक संपर्क मार्ग मुगल रोड पर भी पुंछ जिले में राता चंभ के पास कई जगहों पर भूस्खलन हुआ।

यह भी पढ़ें : हिंसा और हत्याओं के बीच पश्चिम बंगाल का पंचायत चुनाव, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने CM ममता बनर्जी पर साधा निशाना 

लगातर काम कर रही है एजेंसियां

Jammu-Srinagar highway washed away : अधिकारियों के अनुसार, मार्ग साफ करने वाली एजेंसियां यातायात की शीघ्र बहाली सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हिलार के पास रेल पटरियों पर जलजमाव के कारण बनिहाल और काजीगुंड के बीच रेल सेवा को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया गया है। मौसम विज्ञानियों ने रविवार तक पूरे जम्मू-कश्मीर में मानसूनी हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें