जम्मू कश्मीर: राज्य के रियासी में रविवार (9 जून) को हुए आतंकी हमले के बाद बड़ी खबर सामने आई है। रियासी पुलिस ने आतंकी हमले में शामिल आतंकियों से जुड़ी जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपए के इनाम का ऐलान किया है। इसके अलावा चश्मदीदों के खुलासे और बताए गए हुलिए के आधार पर एक आतंकी का स्केच भी तैयार किया गया है। रियासी पुलिस ने जनता से अपील की है कि आतंकियों के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो इन नंबरों पर संपर्क करें-
एसएसपी रियासी – 9205571332
एएसपी रियासी – 9419113159
डीएसपी मुख्यालय रियासी – 9419133499
SHO पौनी – 7051003214
SHO रन्सू- 7051003213
पीसीआर रियासी- 9622856295
रियासी पुलिस ने बस पर आतंकी हमला मामले में शामिल आतंकवादी का स्केच जारी किया है और उसके बारे में कोई भी जानकारी देने पर 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
रियासी पुलिस आम जनता से अपील करती है कि वे कोई भी विश्वसनीय जानकारी उपलब्ध कराएं। pic.twitter.com/j72TyMNsDc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2024
यमुना में अमोनिया का उच्च स्तर: जल संकट पर ‘आप’…
9 hours ago