Jammu-Kashmir Election BJP Candidate Jammu-Kashmir Candidate List

Jammu-Kashmir BJP Candidate : जम्मू-कश्मीर के लिए भाजपा ने जारी उम्मीदवारों की संशोधित सूची, अब 15 सीटों के लिए नामों का ऐलान

Jजम्मू-कश्मीर के लिए भाजपा ने जारी उम्मीदवारों की संशोधित सूची, Jammu-Kashmir Election BJP Candidate Jammu-Kashmir Candidate List

Edited By :  
Modified Date: August 26, 2024 / 01:10 PM IST
,
Published Date: August 26, 2024 1:06 pm IST

नई दिल्लीः Jammu-Kashmir Election BJP Candidate जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की संशोधित लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। इससे पहले सोमवार सुबह 10 बजे बीजेपी ने जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। लेकिन बाद में इस लिस्ट को वापस ले लिया गया। अब इसे नए सिरे से जारी किया गया है। हालांकि पहले चरण के प्रत्याशियों के नाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Read More : MP News: वन विभाग की चौकी बना जुआ का अड्डा, वर्दी पहनकर खुद कर्मचारी लगा रहे ​थे 52 परियों पर दांव, किसी ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल

Jammu-Kashmir Election BJP Candidate पार्टी की ओर से जारी संसोधित सूची के मुताबिक इंजीनियर सैयद शौकत गयूर पांपोर से, अर्शीद भट राजपोरा से, जावेद अहमद कादरी शोपियां से, मोहम्मद रफीक वानी अनंतनाग पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे। एडवोकेट सैयद वजाहत अनंतनाग से, शगुन परिहार किश्तवाड़ और गजय सिंह राणा डोडा से चुनाव लड़ेंगे। श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, शानगुस अनंतनाग से वीर सराफ चुनाव मैदान में होंगे। इंदरवल से तारिक कीन, पाडेर नागसेनी सीट से सुनील शर्मा, भदरवाह से दिलीप सिंह परिवार चुनाव मैदान में होंगे। बनिहाल से सलीम भट्ट, रामबन से राकेश ठाकुर और डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार शामिल हैं।


Read More : Fake TTE in Patalkot Express: टीटीई बनकर पैसे ऐंठ रही थी युवती, यात्रियों ने पूछा पोस्टिंग जोन तो उड़ गए होश, कुछ ही देर में पहुंच गई सलाखों के पीछे 

तीन चरणों में होने हैं चुनाव, 4 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान होगा। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी। इससे पहले जम्मू-कश्मीर में 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। तब यह राज्य केंद्र शासित प्रदेश नहीं था। उस चुनाव में पीडीपी ने 28 सीटें, भारतीय जनता पार्टी ने 25 सीटें, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 15 सीटें और कांग्रेस ने 12 सीटें जीती थीं। बाद में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भाजपा ने मिलकर सरकार बनाई थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers