Jammu and Kashmir's most important product and the changes brought about by the GI tag

Renaissance of Jammu: दुनियाभर में बिखर रही किस्तवाड़ के केसर की महक.. लैवेंडर की खेती खींच रही दुनिया का ध्यान.. जानें जम्मू के लिए GI Tag के क्या है मायने?..

जीआई टैग्स ने सिर्फ घाटी को फिर से नए पहचान दिलाई हैं बल्कि यहाँ के स्थानीय किसानों के लिए भी अवसर के नए द्वार खोले हैं। जम्मू और कश्मीर के किसानों के लिए अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और अपने उत्पाद को बाजारों तक पहुँचाने का मौका मिला हैं।

Edited By :   Modified Date:  September 17, 2024 / 05:09 PM IST, Published Date : September 17, 2024/5:08 pm IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। करीब एक दशक बाद यहां के मतदाताओं को मतदान का मौका मिलने जा रहा हैं। (Jammu and Kashmir’s most important product and the changes brought about by the GI tag) घाटी में शान्ति स्थापित होने के बाद सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देश पर पुनर्गठित जम्मू-कश्मीर में यह चुनाव हैं। धारा 370 के हटने और पाकिस्तानी दखलंदाजी लगभग ख़त्म हो चुकी हैं ऐसे में यहां होने जा रहा चुनाव कई मायनो में खास हैं। यह इस बात का परिचायक भी है कि दशकों तक आतंक, असुरक्षा और अशांति के आग में झुलसने वाला जम्मू कश्मीर अपने भारत देश के साथ लोकतंत्र की दिशा में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ चला है।

Ramlala Darshan Scheme : श्रवण कुमार से कम नहीं हैं विष्णुदेव साय, अब भांचा राम के गांव पहुंच रहे छत्तीसगढ़िया, रामलला दर्शन योजना को लेकर दिख रहा उत्साह 

लेकिन आतंक के साये से अलग बात जम्मू की असल पहचान की करें तो यहां की संस्कृति और धरोहर ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। हालांकि जम्मू के विपरीत हालत ने इन्हे कुछ वक़्त के लिए दुनिया से दूर रखा, लेकिन जम्मू और कश्मीर अपने कुनबे में अपनी विरासत को हमेशा संजोये रखा। इसे हम जम्मू-कश्मीर का पुनर्जागरण भी कह सकते है। भारत सरकार द्वारा घाटी की पहचान को फिर से स्थापित करने और यहां की खूबसूरती से पूरी दुनिया को रूबरू कराने हर संभव प्रयास किये जा रहे है। इसी कड़ी में जीआई टैग ने मानों एक बार फिर से जम्मू-और कश्मीर की मूर्छित पहचान को संजीवनी दे दिया हैं। तो आइये जानते हैं कि जिओ टैग से कैसे हो रहा हैं जम्मू-कश्मीर और हिमालय की तलहटी में बसे इस पूरे इलाके का पुनर्जागरण।

कठुआ-बसोहली पेंटिंग्स और पश्मीना

जम्मू की विश्व प्रसिद्ध 'बसोहली पेंटिंग' को जीआई टैगिंग मिली

जम्मू के जिले कठुआ की सबसे बड़ी ख़ूबसूरती यहाँ की बसोहली पेंटिंग्स और पश्मीना को मानी जाती है। इसने अपनी प्राचीन कला को फिर से सजीव किया है। बसोहली पेंटिंग्स की रंगीन और जटिल डिजाइनों ने देशभर में नई पहचान को हासिल किया है। जीआई टैग्स ने इस अद्वितीय कला को क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नई पहचान दिलाई है। बता दें कि बसोहली पश्मीना अपनी बेहद नरमी, बारीकी और पंख जैसी हल्केपन के लिए मशहूर है। दुनियाभर में इसकी मांग काफी ज्त्यादा है। बसोहली पेंटिंग को 31 मार्च 2023 को जीआई टैग हासिल हुआ। उद्योग और वाणिज्य विभाग, नाबार्ड जम्मू, और मानव कल्याण संघ, वाराणसी का विशेष सहयोग रहा।

भद्रवाह-राजमा: स्वाद का अनूठा संगम

Bhaderwah rajma and Ramban Sulai honey get GI tag | जम्मू कश्मीर के 2 उत्पादों को मिला जीआई टैग - India TV Hindi

भद्रवाह राजमा, एक प्रकार की लाल किडनी बीन्स, को 2023 में जीआई टैग हासिल हुआ। इसे नाबार्ड की मदद से यह पहचान मिली और देश- दुनिया में फिर से बढ़ती हुई मांग को देखा जा सकता है। आम राजमा से अलग किस्म के इस राजमे की कीमत भी अन्य से कही ज्यादा हैं बावजूद भद्रवाह का राजमा विशिष्टता और गुणवत्ता के कारण इसे जीआई टैग दिया गया। इस नई पहचान के बाद किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिलने लगा है। एक किसान ने इस बारें में बताया कि, “इस जीआई टैग ने हमें वह पहचान दिलाई है, जिसका हम लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब हमारी फसल के दाम में भी बड़ा फर्क आया है।”

राजौरी-चिकरी लकड़ी की कला

Rajouri Chikri woodcraft, Mushqbudji rice secure GI Tags in Jammu-Kashmir

राजौरी की पहचान कुछ वक़्त पहले तक एक अशांत जिले तौर पर थी। गोले बारूद और बन्दूक की गोलियों ने राजौरी के असल पहचान को धुंधला करने का प्रयास किया लेकिन बदले हालत ने इस पहचान को फिर से दुनिया के सामने ला खड़ा किया। यहां के चिकारी लकड़ी की कला ने एक बार फिर से दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा हैं। लकड़ियों पर होने वाली विशिष्ट किस्म की कारीगरी की मांग एक बार फिर से बढ़ने लगी है।

रामबन-सुलाई हनी: प्रकृति की मिठास रामबन का शहद

Zandu Pure Honey in Hindi: झंडू प्योर हनी की जानकारी, लाभ, फायदे, उपयो

जो अपने खास स्वाद, खुशबू और मिठास के लिए जाना जाता है, इस इलाके की अनमोल धरोहर है। इसे सुलाई हनी के नाम से भी पहचाना जाता है और यह बेहद पौष्टिक होता है, जिसमें ताकतवर एंटीऑक्सीडेंट और इम्यूनिटी बढ़ाने वाले गुण होते हैं। इस शहद का उत्पादन सुलई के सफेद फूलों से अगस्त से अक्टूबर के बीच किया जाता है, जब मधुमक्खियाँ इन फूलों के रस पर निर्भर होती हैं। इसका स्वाद प्राकृतिक मिठास और हल्के फूलों के स्वाद से भरा होता है।

आरएस पुरा का बासमती चावल

Jammu And Kashmir: The Country's First Basmati Research Center Will Be Built In Rs Pura, Ten Thousand Farmers Will Be Directly Connected To This Institute - Amar Ujala Hindi News Live -

इसी साल के जनवरी में APEDA ने जम्मू और कश्मीर में बासमती चावल के लिए पहला GI टैग सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड को प्रदान किया था। सबसे अनोखी बात हैं कि यह अकेली कंपनी है जिसे निर्यात के लिए जीआई टैग हासिल हुआ है। आरएस पुरा का बासमती चावल, अपनी विशिष्ट सुगंध और लंबी दानों के कारण दुनियाभर में मशहूर है। जीआई टैग ने यहां के किसानो की न सिर्फ तकदीर बदली बल्कि उन्हें कई गुना ज्यादा मुनाफा दिलाया है। यह न सिर्फ आरएस पुरा के लिए बल्कि पूरी घाटी के लिए गौरव की बात हैं कि सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड कंपनी को निर्यात के लिए यह टैग हासिल किया है।

किस्तवाड़ की केसर: स्वर्ण से कम नहीं

केसर की खेती को लेकर सरकार ने उठाया बड़ा कदम - News18 हिंदी

कश्मीर की पहचान सिर्फ उसकी वादियों में फैली खूबसूरती से नहीं बल्कि कश्मीर का सोना कहे जाने वाले केसर से भी हैं। जी हाँ कश्मीर के सोने यानी केसर को भी जीआई टैग प्राप्त हो चुका हैं और यही वजह है कि केसर की राजधानी कहे जाने किस्तवाड़ से आगे बढ़कर दुसरे जिलों में भी आधुनिक और नवीनतम खेती की मदद से इसके उत्पादन में उछाल आया हैं। केसर उत्पादकों ने बताया, “पहले हमें अपने केसर के लिए उचित दाम नहीं मिलते थे, लेकिन अब इसका व्यापार बढ़ गया है और हमारी फसल का मूल्य बढ़ा है। “हमारा केसर अब कश्मीर के केसर से बेहतर माना जा रहा है। यह हमारे जीवन का सबसे कीमती संसाधन है और हमें अब ज्यादा मान-सम्मान मिल रहा है।”

Chandra Grahan 2024: चंद्र ग्रहण को लेकर द्विविधा में लोग, जानें कब लगेगा ग्रहण, भारत में सूतक मान्य है या नहीं

लेवेंडर की महक: नई क्रान्ति की दिशा में भद्रवाह

मैं अपनी लैवेंडर फसल के साथ क्या करता हूँ?

पूरी दुनिया में भद्रवाह की पहचान लैवेंडर से ही है। लैवेंडर की मांग ब्यूटी प्रोडक्ट के रूप में ही नहीं बल्कि सुघन्ध और औषधि तौर पर भी खूब होती है। भले ही लेवेंडर को अब तक जीआई टैग हासिल नहीं हुआ हैं लेकिन लगातार बढ़ते उत्पादन और उस अनुपात में मांग में आई उछल से यहां के किसानों के चहरे खिल उठे है। लेवेंडर उत्पादक अपना अनुभव साझा करते हुए बताते है, “पहले यह फसल बहुत छोटी मानी जाती थी, लेकिन अब इसकी पहचान बढ़ी है। इससे हमें आर्थिक आजादी मिल रही है।”

जीआई टैग्स ने सिर्फ घाटी को फिर से नए पहचान दिलाई हैं बल्कि यहाँ के स्थानीय किसानों के लिए भी अवसर के नए द्वार खोले हैं। जम्मू और कश्मीर के किसानों के लिए अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और अपने उत्पाद को बाजारों तक पहुँचाने का मौका मिला हैं। आधुनिक कृषि ने इन किसानों को और भी अधिक प्रोत्साहित किया हैं। युवाओं का रुझान भी इस ओर नजर आता हैं और अपनी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए वह स्थानीय स्टार अपर ही अपने लिए रोजगार के नए द्वार खोल रहे हैं। भारत सरकार के सहयोग और सुरक्षा के भाव के बीच कश्मीर के लिए यह नई कृषि क्रांति के तौर पर उभरा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो