जम्मू-कश्मीर वन्यजीव विभाग ने बनिहाल में तेंदुआ पकड़ा |

जम्मू-कश्मीर वन्यजीव विभाग ने बनिहाल में तेंदुआ पकड़ा

जम्मू-कश्मीर वन्यजीव विभाग ने बनिहाल में तेंदुआ पकड़ा

:   Modified Date:  October 10, 2024 / 06:11 PM IST, Published Date : October 10, 2024/6:11 pm IST

बनिहाल/जम्मू, 10 अक्टूबर (भाषा) वन्यजीव विभाग के अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर के बनिहाल इलाके में ग्रामीणों को आतंकित करने वाले एक तेंदुए को पकड़ लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, तेंदुआ बुधवार रात रामबन जिले के हलीमिदान गांव में विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में फंस गया।

वन्यजीव विभाग के अधिकारियों ने बताया कि काफी प्रयास के बाद तेंदुए को पकड़ लिया गया।

उन्होंने बताया कि तेंदुए ने बनिहाल कस्बे के आसपास एक दर्जन से अधिक भेड़ों और मवेशियों को अपना निवाला बनाया था, जिससे स्थानीय लोग भयभीत थे।

भाषा नोमान नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)