जम्मू-कश्मीर: Jammu and Kashmir Police Transfer List Today नए साल की शुरुआत में ही प्रशासन ने पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला किया है। प्रशासन की ओर से जारी आदेश में 20 आईपीएस अधिकारी सहित 74 पुलिस अधिकारियों का नाम शामिल है।
Jammu and Kashmir Police Transfer List Today अतिरिक्त महानिदेशक गरीब दास अब शेर-ए-कश्मीर पुलिस अकादमी ऊधमपुर के निदेशक की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि विवेक गुप्ता को उत्तरी कश्मीर पुलिस रेंज और शक्ति कुमार पाठक को जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज का उप महानिरीक्षक (डीआइजी) बनाया गया है।
उत्तरी कश्मीर रेंज के निवर्तमान डीआइजी उदय भास्कर बिल्ला केंद्र में प्रतिनियुक्ति के आधार पर पांच वर्ष तक सीआरपीएफ में सेवाएं देंगे। सांबा, कठुआ, बारामुला समेत सात जिलों के पुलिस प्रमुख भी बदल दिए गए हैं। वहीं, एसएसपी जोगिंदर सिंह को निदेशक विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) जम्मू-कश्मीर बनाया गया है। श्रीधर पाटिल को डीआइजी ट्रैफिक जम्मू, रईस बट को डीआइजी दक्षिण कश्मीर रेंज की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं बेनाम तोशको एसपी सांबा, शिवदीप सिंह जम्वाल को एसपी कठुआ और खलील अहमद पोसवाल को एसपी किश्तवाड़ बनाया गया है।
Read More: संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, बढ़ गया महंगाई भत्ता, मिलेगा 14 प्रतिशत महंगाई भत्ता
सांबा जिले की कमान बेनाम तोष को सौंपना आतंक पर बड़ा प्रहार माना जाएगा। जम्मू-कश्मीर में आतंकरोधी अभियानों में माहिर बेनाम तोश को अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की आशंका को देखते हुए सीमांत जिले में भेजकर प्रदेश प्रशासन ने बड़ा दांव खेला है। किसी भी मामले की पड़ताल में वह अनुभवी पुलिस अफसर माने जाते हैं। बता दें कि जम्मू में किसी भी आतंकी हमले के बाद पड़ताल में सांबा सेक्टर हमेशा सुर्खियों में रहता है।
Old Age Pension Latest News : इस राज्य की सरकार…
41 mins ago