श्रीनगर, 20 दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोपोर पुलिस ने एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ नष्ट कर दिए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह कदम बारामूला में एनडीपीएस (स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम) अदालत द्वारा जारी आदेश के बाद उठाया गया है, जिसमें लासिपोरा क्षेत्र में एक निर्धारित स्थान पर मादक पदार्थों को नष्ट करने का आदेश दिया गया था।
उन्होंने बताया कि बारामूला जिले में सोपोर क्षेत्र के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज एनडीपीएस के 21 विभिन्न मामलों में मादक पदार्थों की खेप जब्त की गई।
अधिकारी ने बताया कि सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद मादक पदार्थों को नष्ट कर दिया गया।
भाषा योगेश देवेंद्र
देवेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)