जम्मू-कश्मीर: पीडीपी ने कटरा में ट्रेन यात्रियों को अनिवार्य रूप से उतारे जाने की खबरों की आलोचना की |

जम्मू-कश्मीर: पीडीपी ने कटरा में ट्रेन यात्रियों को अनिवार्य रूप से उतारे जाने की खबरों की आलोचना की

जम्मू-कश्मीर: पीडीपी ने कटरा में ट्रेन यात्रियों को अनिवार्य रूप से उतारे जाने की खबरों की आलोचना की

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2025 / 06:50 PM IST
,
Published Date: January 10, 2025 6:50 pm IST

श्रीनगर, 10 जनवरी (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने कश्मीर आने-जाने वाले रेल यात्रियों को सुरक्षा कारणों को लेकर अनिवार्य रूप से कटरा में उतारे जाने संबंधी खबरों की शुक्रवार को आलोचना की।

पार्टी ने इस कदम को लोगों के लिए अनावश्यक असुविधा करार दिया।

पार्टी ने इस फैसले को घाटी के लोगों पर अनावश्यक बोझ बताया और कहा कि इससे उनकी मुश्किलें और बढ़ेंगी।

पीडीपी महासचिव मोहम्मद खुर्शीद आलम ने इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि यह कश्मीरियों के लिए सुविधा के बहुप्रचारित वादे को कमजोर करता है।

आलम ने कहा, “वर्षों से हमें बताया जा रहा था कि कश्मीर के लिए ट्रेन सेवा से आम लोगों को लाभ होगा और यात्रा आसान होगी। इस नये निर्देश से पता चलता है कि कश्मीरी अब भी कोई वास्तविक यात्रा सुविधा पाने से दूर हैं। ट्रेन सेवाएं दिखावे से अधिक कुछ नहीं साबित हो रही हैं, जिनका उद्घाटन बड़े धूमधाम से किया गया था।”

उन्होंने इस व्यवस्था को यात्रियों, खासकर बुजुर्गों और चिकित्सा उपचार के लिए यात्रा करने वाले लोगों पर अतिरिक्त बोझ बताया।

पीडीपी नेता ने कहा, “इस निर्णय से आम लोगों को अनावश्यक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सुरक्षा कारणों को बहाने के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। यात्रा की शुरुआत में पर्याप्त जांच की जा सकती है। सुरक्षा के नाम पर यात्रियों को बीच रास्ते में ही ट्रेन से उतारकर दूसरी ट्रेन में सवार होने के लिए मजबूर करना अपमानजनक और अव्यावहारिक है।”

भाषा जितेंद्र सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers