जम्मू-कश्मीर: पीडीपी ने वहीद पारा को विधायक दल का नेता नियुक्त किया |

जम्मू-कश्मीर: पीडीपी ने वहीद पारा को विधायक दल का नेता नियुक्त किया

जम्मू-कश्मीर: पीडीपी ने वहीद पारा को विधायक दल का नेता नियुक्त किया

:   Modified Date:  November 14, 2024 / 05:51 PM IST, Published Date : November 14, 2024/5:51 pm IST

श्रीनगर, 14 नवंबर (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पुलवामा के विधायक वहीद-उर-रहमान पारा को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पार्टी का विधायक दल का नेता नियुक्त किया।

मुफ्ती ने पीडीपी की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह घोषणा की, जहां कई अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियां भी की गईं।

पीडीपी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज श्रीनगर में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की, जहां पार्टी के संचार और विधायी शाखाओं को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण नियुक्तियां की गईं।”

पीडीपी ने कहा कि महबूब बेग को पीडीपी का मुख्य प्रवक्ता, रफीक नाइक को विधानसभा में पार्टी का उपनेता और मीर फैयाज को मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है।

नवनिर्वाचित जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पीडीपी के सिर्फ तीन विधायक हैं।

पदाधिकारीयों के मुताबिक, बैठक में पीडीपी के वरिष्ठ नेता अब्दुल रहमान वीरी, मोहम्मद सरताज मदनी, गुलाम नबी लोन हंजुरा, आसिया नकाश, अब्दुल हक खान, बशारत बुखारी और मोहम्मद खुर्शीद आलम ने शिरकत की, जिसमें जम्मू-कश्मीर की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और पार्टी मामलों पर विस्तृत चर्चा हुई।

भाषा नोमान रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)