मेंढर/जम्मू, 21 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास मंगलवार को एक बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, 32 वर्षीय जवान कृष्णा घाटी सेक्टर में एक गश्ती दल का हिस्सा था और अचानक उसका पैर बारूदी सुरंग पर पड़ गया।
उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। सिपाही को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
अधिकारियों ने कहा कि घुसपैठ-रोधी अवरोधक प्रणाली के तहत अग्रिम क्षेत्रों में बारूदी सुरंगें बिछाई जाती हैं। कभी-कभी बारिश के कारण ये बारूदी सुरंगें अपनी जगह से हट जाती हैं जिससे इस तरह की घटनाएं होती हैं।
भाषा राखी
नरेश
नरेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जयपुर साहित्य उत्सव 30 जनवरी से तीन फरवरी तक
22 mins ago