श्रीनगर, आठ अक्टूबर (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता तनवीर सादिक ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर की जदीबल विधानसभा सीट से जीत हासिल की और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के प्रत्याशी आबिद हुसैन अंसारी को 16,000 से अधिक मतों से हराया।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, नेकां के मुख्य प्रवक्ता सादिक ने 22,189 वोट हासिल किए जबकि अंसारी को 6,016 वोट मिले।
शिया बहुल सीट जदीबल श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में स्थित एक निर्वाचन क्षेत्र है।
पूर्व महापौर जुनैद अजीम मट्टू समेत आठ उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी। मट्टू को महज 2,700 वोट मिले।
भाषा गोला नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)