जम्मू-कश्मीर सरकार ने हमले में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को पांच लाख रुपये की मदद दी |

जम्मू-कश्मीर सरकार ने हमले में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को पांच लाख रुपये की मदद दी

जम्मू-कश्मीर सरकार ने हमले में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को पांच लाख रुपये की मदद दी

:   Modified Date:  November 14, 2024 / 12:35 AM IST, Published Date : November 14, 2024/12:35 am IST

श्रीनगर, 13 नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर सरकार ने ग्रेनेड हमले में जान गंवाने वाली एक महिला के परिवार को बुधवार को सहायता के तौर पर पांच लाख रुपये सौंपे। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

महिला ने इस महीने की शुरुआत में यहां ग्रेनेड हमले में घायल होने के बाद दम तोड़ दिया था।

समाज कल्याण और शिक्षा मंत्री सकीना मसूद ने बांदीपोरा में सुंबल का दौरा कर आबिदा लोन के परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की।

प्रवक्ता ने बताया कि शहर के एक बाजार में ग्रेनेड हमले में घायल होने के बाद आबिदा लोन की मौत हो गई। आबिदा के तीन छोटे बच्चे हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि सहायता के तौर पर मंत्री मसूद ने आबिदा के पति को 2.5 लाख रुपये का चेक और उनके बच्चों की भविष्य की जरूरतों के लिए 2.5 लाख रुपये की सावधि जमा रसीद (एफडीआर) सौंपी।

भाषा शफीक अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)