जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आग लगने से चार घर और दुकानें क्षतिग्रस्त |

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आग लगने से चार घर और दुकानें क्षतिग्रस्त

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आग लगने से चार घर और दुकानें क्षतिग्रस्त

:   Modified Date:  October 30, 2024 / 05:58 PM IST, Published Date : October 30, 2024/5:58 pm IST

किश्तवाड़/जम्मू, 30 अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आग लगने की घटना में चार घर और एक दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार देर रात कुच्छल इलाके में एक घर में आग लगी और यह तेजी से आस-पास फैल गई।

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया।

अधिकारियों ने बताया कि आग पर आखिरकार काबू पा लिया गया लेकिन चार घरों के साथ ही एक दुकान क्षतिग्रस्त हो गई।

उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)