जम्मू कश्मीर के उधमपुर में मुठभेड़

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में मुठभेड़

  •  
  • Publish Date - September 11, 2024 / 02:45 PM IST,
    Updated On - September 11, 2024 / 02:45 PM IST

जम्मू, 11 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर में उधमपुर जिले के बसंतगढ़ के ऊपरी इलाकों में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ उस समय हुई जब सेना और पुलिस का संयुक्त दल आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद खंडरा टॉप की ओर बढ़े।

उन्होंने बताया कि इसपर इलाके में छिपे आतंकवादियों ने दोपहर करीब 12.50 बजे तलाश दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

अधिकारियों ने बताया कि वन क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया है।

भाषा शोभना नरेश

नरेश