जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मजदूरों पर आतंकी हमले की निंदा की |

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मजदूरों पर आतंकी हमले की निंदा की

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मजदूरों पर आतंकी हमले की निंदा की

:   Modified Date:  October 20, 2024 / 10:55 PM IST, Published Date : October 20, 2024/10:55 pm IST

श्रीनगर, 20 अक्टूबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को गांदरबल जिले में गैर-स्थानीय मजदूरों पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की।

अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘सोनमर्ग क्षेत्र के गगनगीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर नृशंस और कायरतापूर्ण हमले की बहुत दुखद खबर है। ये लोग क्षेत्र में एक प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना पर काम कर रहे थे। इस आतंकवादी हमले में दो लोग मारे गए हैं और दो से तीन अन्य घायल हुए हैं। मैं निहत्थे निर्दोष लोगों पर इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और उनके प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।’

अपने शिविर पर हुए हमले में दो गैर-स्थानीय मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। ये मजदूर जिले के गुंड इलाके में एक सुरंग परियोजना पर काम कर रहे थे।

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद गनी लोन ने भी हमले की निंदा की।

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा किए गए हमले पर गंभीर चिंता व्यक्त की।

भाषा शुभम रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)