नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शनिवार को जम्मू कश्मीर में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्ब-उल मुजाहिदीन से जुड़े हथियार और विस्फोटक जब्ती मामले में दो लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 30 जून को जिस वाहन से ये बरामदगी की गई थी, उसके चालक वहीद उल जहूर और एक अन्य आरोपी मुबाशिर मकबूल मीर के खिलाफ जम्मू में एनआईए की विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया।
एनआईए ने एक बयान में कहा कि दोनों आरोपी अपने पाकिस्तान स्थित आकाओं के संपर्क में थे।
बयान में कहा गया कि 30 जून को बारामूला जिले के माचीपोरा में सुरक्षा बलों ने एक कार को रुकने का इशारा किया तो वहीन ने फरार होने का प्रयास किया, जिसे बाद में पकड़ लिया गया।
इसमें कहा गया कि कार की जांच करने पर हथियार और विस्फोटक बरामद हुए।
भाषा शफीक माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)