जम्मू, 22 मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 35,000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में एक वन रक्षक को गिरफ्तार किया। सीबीआई प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर वन विभाग के बिलावर क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात विपिन पठानिया को एक शिकायत के बाद रंगे हाथ पकड़ा गया।
शिकायत में आरोप लगाया गया था कि आरोपी वन रक्षक ने सड़क निर्माण से जुड़े अनुबंध को बिना बाधा पूरा किये जाने और सड़क निर्माण में प्रयुक्त एक भारी वाहन को छुड़ाने को लेकर रिश्वत मांगी थी।
प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को जम्मू में सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि बिलावर स्थित विपिन के घर पर भी छापेमारी की गई, जहां से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये गये।
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)