जम्मू, 11 दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बुधवार को एक कथित गोवंश तस्कर को कड़े लोक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जोजरा तालाब निवासी मोहम्मद अकरम जिले में शांतिपूर्ण माहौल के लिए खतरा बन गया है, इसलिए अधिकारियों को उसे पीएसए के तहत हिरासत में लेना पड़ा।
उन्होंने बताया कि अकरम के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने कि बाद में उसे जेल भेज दिया गया।
भाषा धीरज अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)