मेंढर/जम्मू, 24 दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से आठ सैनिक घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना घरोआ इलाके में उस समय हुई, जब सेना का एक वाहन जिले के बनोई जा रहा था।
उन्होंने बताया कि वाहन करीब 300-350 फुट गहरी खाई में गिर गया, जिससे 8-9 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि बचाव अभियान के लिए सेना और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई हैं।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मुझे हटाने का नोटिस ‘जंग लगा चाकू’ था: धनखड़
17 mins ago