जम्मू कश्मीर के राजौरी में बारूदी सुरंग विस्फोट, छह लोग घायल |

जम्मू कश्मीर के राजौरी में बारूदी सुरंग विस्फोट, छह लोग घायल

जम्मू कश्मीर के राजौरी में बारूदी सुरंग विस्फोट, छह लोग घायल

Edited By :  
Modified Date: January 14, 2025 / 02:54 PM IST
,
Published Date: January 14, 2025 2:54 pm IST

जम्मू, 14 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में अग्रिम इलाके में स्थित एक गांव में मंगलवार को बारूदी सुरंग में विस्फोट हो जाने से कम से कम छह सैन्यकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह के समय जवान गश्त पर थे। इस दौरान सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर नौशेरा सेक्टर में खंबा फोर्ट के पास एक जवान का पैर गलती से बारूदी सुरंग के ऊपर रखे जाने के कारण यह विस्फोट हो गया।

उन्होंने बताया कि घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई गई है।

अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ को रोकने के लिए नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों में बारूदी सुरंगें बिछाई गई हैं जो कभी-कभी बारिश के कारण बह जाती हैं और इससे इस तरह की दुर्घटनाएं होती हैं।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers