जम्मू, 26 मार्च (भाषा) जम्मू के उधमपुर जिले में चेनानी-नाशरी सुरंग के पास एक यातायात चौकी से ‘संदिग्ध पदार्थ’ बरामद होने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया गया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने हालांकि यह नहीं बताया कि ‘संदिग्ध’ पदार्थ क्या था लेकिन मंगलवार देर रात यातायात चौकी के बाहर विरोध प्रदर्शन करने वाले स्थानीय लोगों ने दावा किया कि पुलिसकर्मी मांस पका रहे थे।
उधमपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नागपुरे आमोद अशोक ने बताया, “चेनानी थाना पुलिस को शिकायत मिली थी कि कुछ लोगों ने चेनानी-नाशरी सुरंग के पास एक यातायात चौकी पर कुछ संदिग्ध पदार्थ देखा है।”
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन किया।
अधिकारी ने बताया, “संदिग्ध पदार्थों को मजिस्ट्रेट, पशु चिकित्सक और आम जनता की मौजूदगी में जब्त किया गया। नमूनों को जांच के लिए भेज दिया गया है।”
उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
भाषा जितेंद्र सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)