जम्मू-कश्मीर: आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 23 सरकारी अधिकारी निलंबित |

जम्मू-कश्मीर: आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 23 सरकारी अधिकारी निलंबित

जम्मू-कश्मीर: आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 23 सरकारी अधिकारी निलंबित

:   Modified Date:  September 30, 2024 / 12:22 AM IST, Published Date : September 30, 2024/12:22 am IST

जम्मू, 29 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के कारण 23 सरकारी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया और छह तदर्थ एवं अस्थाई कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गईं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

केंद्र शासित प्रदेश में जारी विधानसभा चुनावों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई की गई।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पी के पोल ने कहा, ‘‘चुनाव प्रचार और संबंधित राजनीतिक गतिविधियों में सरकारी कर्मचारियों की भागीदारी का संज्ञान लेते हुए, आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए 23 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया और छह संविदा एवं तदर्थ कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।’

उन्होंने कहा कि पक्षपातपूर्ण तरीके से काम करने की शिकायतों के चलते बीस और कर्मचारियों को उनके मौजूदा कार्यालयों से अन्य तहसीलों या जिलों में स्थानांतरित कर दिया गया है।

भाषा योगेश सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)