जम्मू-कश्मीर के रियासी में चुनाव अधिकारियों को ले जा रहा वाहन खाई में गिरा, दो लोगों की मौत |

जम्मू-कश्मीर के रियासी में चुनाव अधिकारियों को ले जा रहा वाहन खाई में गिरा, दो लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के रियासी में चुनाव अधिकारियों को ले जा रहा वाहन खाई में गिरा, दो लोगों की मौत

:   Modified Date:  September 24, 2024 / 10:28 PM IST, Published Date : September 24, 2024/10:28 pm IST

(फोटो के साथ)

कटरा/जम्मू, 24 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में मंगलवार को चुनावी ड्यूटी के लिए गए एक जोनल मजिस्ट्रेट को ले जा रहा वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिससे एक पुलिसकर्मी सहित दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, जोनल मजिस्ट्रेट अजय कुमार को मामूली चोटें आई हैं, क्योंकि वाहन के 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से पहले ही उन्होंने इससे छलांग लगा दी।

उन्होंने बताया कि यह हादसा जिले के माहोरे क्षेत्र के सुदूरवर्ती टक्सन-अंगडी गांव के पास अपराह्न करीब तीन बजे हुआ।

अधिकारियों के मुताबिक, बचावकर्मियों ने कांस्टेबल एजाज खान (31) और चालक जावेद अहमद (30) के शव घटनास्थल से बरामद कर लिए हैं।

उन्होंने बताया कि अजय कुमार शादोले मतदान केंद्र क्षेत्र में मतदान व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए गुलाबगढ़ जा रहे थे।

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में 20 सितंबर को चुनावी ड्यूटी के लिए जा रही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की एक बस के खाई में गिर जाने से बीएसएफ के तीन जवान मारे गए थे और 32 अन्य घायल हो गए थे।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान बुधवार को होगा।

भाषा रवि कांत रवि कांत पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)