आगरा: सीएम योगी ने फतेहाबाद स्थित ताज ईस्ट गेट के मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के हाई स्पीड ट्रायल रन का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम योगी जामा मस्जिट मेट्रो स्टेशन को लेकर बड़ा एलान किया। (Jama Masjid Metro station Agra Name Changed) उन्होंने साफ कर दिया कि जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन होगा। सीएम योगी ने कहा कि पहले आगरा में मेट्रो रेल परियोजना के काम की समय सीमा अगस्त 2024 थी, लेकिन जितनी तेजी से ये काम चल रहा है उससे लगता है कि ये फरवरी 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगी।
ताज ईस्ट गेट से मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन तक 6 किमी में 3 एलिवेटेड स्टेशन हैं। अपने भाषण के दौरान सीएम योगी ने जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन को मनकामेश्वर कहा, जिसके बाद नाम बदलने की चर्चाओं पर मुहर लग गई। (Jama Masjid Metro station Agra Name Changed) सीएम योगी ने कहा कि तीन एलिवेटेड स्टेशन बनकर तैयार है। मेट्रो की ट्रेनें भी उपलब्ध हो गई हैं। ट्रायल रनवे पर मेट्रो दौड़ चुकी हैं। जिसके बाद उम्मीद है कि आगरा में मेट्रो समय से पहले ही लोगों को मिल जाएगी।
*सीएम योगी ने किया एलान जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर होगा "मनकामेश्वर मंदिर"*
आगरा में सीएम योगी ने फतेहाबाद स्थित ताज ईस्ट गेट के मेट्रो स्टेशन (Agra Metro) पर मेट्रो के हाई स्पीड ट्रायल रन का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम योगी जामा मस्जिट मेट्रो स्टेशन को लेकर… pic.twitter.com/vagLK4w2cU
— PAWAN TYAGI (@drpawantyagi07) July 27, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राजस्थान के दूदू में नशे की हालत में वाहन चलाने…
29 mins ago