नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को अपने इजराइली समकक्ष गिदोन सार से फोन पर बातचीत की।
जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार से आज बात करके बेहद खुशी हुई। क्षेत्र के घटनाक्रमों पर उनसे जानकारी मिलने पर आभारी हूं। द्विपक्षीय संबंधों और उन्हें मजबूत करने के प्रयासों पर भी चर्चा की।’’
उन्होंने कहा, ‘‘व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए उत्सुक हूं।’’
भाषा खारी शोभना
शोभना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जयशंकर ने अपने इजराइली समकक्ष से की बातचीत
28 mins ago